बेगूसराय। 20 मई 2025
25000/- रूपये का ईनामी अपराधी रणवीर महतो को बेगूसराय पुलिस एवं बिहार STF SOG-03 की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में नावकोठी थानान्तर्गत समसा अद्रा भवन स्थित बॉसबिट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसके पास से 01 रायफल, 02 देशी कट्टा, 46 कारतूस, 02 बिन्डोलिया, 05 खोखा, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल भी जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को करीब 02:15 बजे दोपहर में नावकोठी थाने को STF SOG-03 के माध्यम से एक सूचना मिली की नावकोठी क्षेत्र के ग्राम समसा अगा भवन पोखर के पास बॉसबिट्टी स्थित एक मचान पर अपराधकर्मी रणवीर महतो अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों के साथ हथियार व कारतूस के साथ बैठा हुआ है एवं किसी बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना बना रहा है। सूचना पर बेगूसराय पुलिस एवं STF SOG-03 की पुलिस टीम घटनास्थल के पास पहुँचागी। तभी पुलिस बल को देखकर अपराधकर्मियों के द्वारा फायरिंग किया जाने लगा जिसमे आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा भी फायरिंग की गई। जिससे एक अपराधकर्मी को पैर में गोली लगी जबकि अन्य सभी भागने लगे जिसमें जख्मी हुए अपराधकर्मी को पकड़ा लिया गया। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम रणवीर महतो -समसा थाना-नावकोठी जिला-बेगूसराय बताया। पुलिस ने तलाशी के दरम्यान उसके पास से हथियार के साथ 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल भी बरामद किया। जिसे जप्त कर लिया गया। रणवीर महतो को कब्जे में लेकर ईलाज कराने हेतू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावकोठी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस पर जिले के विभिन्न थानान्तर्गत हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।