
बेगूसराय। 26 अप्रैल 2025
नावकोठी थाना एवं डंडारी थानान्तर्गत मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर कुल 03 अपराधकर्मियों को 03 देशी कट्टा, 10 कारतूस, 01 मैगजीन एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि 26 अप्रैल को नावकोठी व डंडारी थानान्तर्गत दोअलग-अलग स्थानों से पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसमें नावकोठी थानानतर्गत ग्राम पहसारा के अपराधकर्मी घनानंद हथियार के साथ दहशत फैलाते रहता है एवं डंडारी थानान्तर्गत एक अपराधकर्मी ग्राम मेंहा वार्ड नं0-04 में संतोष राय अपने हाथ में हथियार लिए हुए घर की ओर जा रहा है। सूचना पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार नावकोठी थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचनानुसार ग्राम पहसारा वार्ड नं0-07 स्थित घनानंद के घर पर छापेमारी कर घनानंद को पकड़ लिया। जिसके पास से 01 मोबाईल बरामद किया गया एवं पुछताछ करने पर बताया कि इनका हथियार सहयोगी साथी अंकित कुमार, सा०-पहसारा वार्ड नं0-06 के पास है तथा इनके निशानदेही पर छापेमारी कर अंकित कुमार को उसके घर से पकड़ा गया। तलाशी में इसके पास से 02 देशी कट्टा, 05 कारतूस, 01 मैगजीन एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया। दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर डंडारी थाने की पुलिस टीम भी सूचनानुसार ग्राम मेंहा वार्ड नं0-04 स्थित संतोष राय के घर पर पहुंची। पुलिस गाड़ी को देखकर 01 व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष राय सा०-मेंहा वार्ड नं0-04 थाना-डंडारी जिला-बेगूसराय बताया। तलाशी में 01 देशी कट्टा एवं 05 कारतूस बरामद किया गया जिसे जप्त करते हुए पकडाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।