
समस्तीपुर के मो. आलम ने नवाद 205 रन बनाए। बने मैन ऑफ मैच
बेगूसराय। 25 मार्च 2025
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित बीसीए अंडर 23 सेंट्रल जोन में आज का मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर ने सहरसा को 102 रनों से पराजित कर दिया। समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 367 रन बनाये। समस्तीपुर की ओर से मो. आलम नवाद 205 रन और देवांश 58 रन, और हरप्रीत सिंह 33 रन बनाए। सहरसा की ओर से पुष्कर, इरफान और सागर ने 1-1- 1 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम 43 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी। सहरसा की ओर से अनिकेत 92 रन और अभीषेक 46 रन बनाए। समस्तीपुर के अभिनव, इरफान, श्लोक और राम सुरेश सूरी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर के मो. आलम को मिला। 26 मार्च को मुकाबला बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला जाएगा।