नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। बेगूसराय | 28 नवंबर 2025
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) की प्रथम (जून 2025) एवं द्वितीय (दिसंबर 2025) माध्यमिक (10वीं) परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। समिति ने बताया कि प्रयोगात्मक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओं के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें परीक्षार्थी 27 नवंबर 2025 से परीक्षा अवधि तक डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम: ✔ प्रायोगिक परीक्षा तिथि: 06 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 स्थान: जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्र✔ सैद्धांतिक परीक्षातिथि: 15 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 स्थान: प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्र
प्रवेश पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया: अध्ययन केंद्रों के को-ऑर्डिनेटर अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड से समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर सकते हैं। डैशबोर्ड के Admit Card मेन्यू के माध्यम से THEORY या PRACTICAL विकल्प चुनकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोडेड प्रवेश पत्र पर को-ऑर्डिनेटर के हस्ताक्षर व मुहर अनिवार्य हैं। परीक्षार्थी अपने अध्ययन केंद्र से हस्ताक्षरित व मुहरयुक्त प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश : परीक्षार्थी अपने निर्गत प्रवेश पत्र के अनुसार ही परीक्षा में शामिल होंगे। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन पूरी तरह वर्जित है। गलत विषय की परीक्षा या किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की स्थिति में अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधा: स्वयं लिखने में असमर्थ परीक्षार्थियों को श्रुति लेखक उपलब्ध कराया जाएगा, या चाहें तो वे अपना श्रुति लेखक भी ला सकते हैं।श्रुतिलेखक सुविधा का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों को प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इस सुविधा हेतु परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
📌 परीक्षार्थियों से अपील: परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचे और प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ टीम सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देती है।







Total views : 63026