बेगूसराय /बरौनी रिफाइनरी। 31 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बरौनी रिफाइनरी में चेयरमैन का स्वागत : बरौनी रिफाइनरी के लिए 31 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा। इंडियनऑयल के चेयरमैन ए.एस. साहनी के दौरे ने पूरी टीम में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक (परियोजना) जयदीप चौधरी, कार्यकारी निदेशक (कोर ग्रुप) संजय रायजादा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चेयरमैन का स्वागत किया।

🔹 हरित भविष्य की ओर कदम : दौरे की शुरुआत टाउनशिप स्थित सूर्य सरोवर परिसर में वृक्षारोपण से हुई। यह पहल इंडियनऑयल की स्थिरता और हरित भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रही। साहनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक पहल नहीं, बल्कि संगठन की मूल भावना है।
🔹 ‘डायमंड जुबली म्यूरल’ का भव्य अनावरण : इसके बाद कपस्या गेट पर ‘डायमंड जुबली म्यूरल’ का अनावरण किया गया। यह भित्तिचित्र रिफाइनरी की छह दशक की विकास यात्रा का प्रतीक है। म्यूरल में बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है — जिसमें सिमरिया घाट, वैशाली स्तंभ, छठ महापर्व, महात्मा गांधी, रामधारी सिंह दिनकर, विद्यापति, गुरु गोविंद सिंह और महात्मा बुद्ध जैसी प्रेरणादायक झलकियाँ शामिल हैं।

🔹 परियोजना समीक्षा बैठक और दिशा-निर्देश : साहनी ने सम्मेलन कक्ष में रिफाइनरी और बीआर-09 परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संचालन दक्षता बढ़ाने, प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन को सशक्त करने और लागत अनुकूलन पर विशेष बल दिया। साथ ही, नवाचार और समयबद्ध समाधान की दिशा में काम करने पर जोर दिया ताकि इंडियनऑयल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर सके।
🔹 भविष्य के लिए नई दिशा : दौरे के समापन पर चेयरमैन ने कहा कि बदलते वैश्विक हालातों में कंपनी को नवाचार, स्थिरता और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना होगा। उनकी प्रेरणादायक बातों से कर्मचारियों में समर्पण और आत्मविश्वास की नई भावना जागी। यह दौरा रिफाइनरी परिवार के लिए भविष्य निर्माण की दिशा में प्रेरक मील का पत्थर साबित होगा।







Total views : 63124