👉 बरौनी रिफाइनरी को PRSI के 4 राष्ट्रीय पुरस्कार 👉 दो श्रेणियों में प्रथम स्थान 👉 आयोजन प्रबंधन और स्वास्थ्य CSR के लिए द्वितीय पुरस्कार 👉 इंडियनऑयल ने कुल 39 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते
बेगूसराय | 19 दिसंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी ने जनसंपर्क और संवाद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देहरादून में आयोजित पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में बरौनी रिफाइनरी ने चार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए।यह भव्य समारोह 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित हुआ, जिसमें देशभर की प्रमुख औद्योगिक एवं सार्वजनिक संस्थाओं ने भाग लिया।

🏆 दो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार: बरौनी रिफाइनरी की हीरक जयंती विशेषांक कॉफी टेबल बुक को विशेष/प्रतिष्ठित प्रकाशन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ जनसंपर्क अभियान (बाह्य जनसमूह) श्रेणी में भी रिफाइनरी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
🥈 आयोजन प्रबंधन और CSR में द्वितीय पुरस्कार: इसके अतिरिक्त, रिफाइनरी को सर्वश्रेष्ठ एवं प्रभावशाली आयोजन प्रबंधन के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी CSR पहल के लिए भी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

🌟 इंडियनऑयल की राष्ट्रीय उपलब्धि: इस समारोह में इंडियनऑयल ने कुल 39 राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर रणनीतिक संवाद, जनसंपर्क नेतृत्व, हितधारक सहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
👏 टीमवर्क और प्रतिबद्धता की जीत: ये सभी उपलब्धियाँ बरौनी रिफाइनरी की जनसंपर्क, संचार एवं CSR टीम की कड़ी मेहनत, रचनात्मक सोच और सशक्त टीमवर्क का परिणाम हैं, जो न केवल रिफाइनरी बल्कि पूरे इंडियनऑयल परिवार की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही हैं।





Total views : 63813