फाइनल मुकाबले में बलिया ने ताजपुर को 96 रन से हराया
बेगूसराय। 30 जून 2025
बीपी हाई स्कूल में वाईएससीसी द्वारा आयोजित समर कप फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ताजपुर को 96 रन से हराकर बनीं सीजन 4 की चैंपियन। बलिया के कप्तान राजेश सिंह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बलिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें विवेक ने 24 गेंद में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से 61 रन बनाए। वही अभिनव ने 57 रन का योगदान दिया। ताजपुर की ओर से चंदन और विक्रम ने 2-2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने उतरी ताजपुर की टीम 13 ओवर में मात्र 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। ताजपुर की और से सर्वाधिक रन का योगदान सरफराज ने 35 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके। बलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट रोहित ने 4 विकेट और निराला ने 2 विकेट प्राप्त किए।इसके पूर्व फाइनल मुकाबला का उद्घाटन बीपी हाई स्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक व कॉंग्रेस पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, रितेश उर्फ बऊआ सिंह, विवेक कुमार, वरिष्ठ क्रिकेटर सचिन कुमार, गुड्ड यादव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। सभी अतिथियों ने सयुंक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि से नवाजा। टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और शानदार खेल के प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और इनाम दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जितेंद्र कुमार और बसंत सिंह ने किया। इस अवसर पर गुलशन, निराला, शुभम, बल्लू, दीपक, सुमंत्, प्रभाकर, शिवम, कामरान, चंदन, अमन, राहुल, राम आदि मौजूद थे।







Total views : 63192