
छात्रों को क्षयरोग (टीबी) के कारण, लक्षण, बचाव और शीघ्र निदान व उपचार की आवश्यकता की जानकारी दी।
बेगूसराय। 24 मार्च 2025
बरौनी रिफाइनरी द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर “हां, हम टीबी समाप्त कर सकते हैं संकल्प लें, निवेश करें, कार्य करें थीम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाने हेतु कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 23 मार्च 2025 को बरौनी रिफाइनरी अस्पताल द्वारा टीबी जागरूकता प्रभात फेरी ( वोंकाथॉन) का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में किया। इस जन-जागरूकता रैली में बीआर टाउनशिप के निवासियों, सीआईएसएफ कर्मियों एवं उनके परिवार जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने क्षयरोग उन्मूलन संबंधी संदेशों वाले बैनरों और तख्तियों के साथ मार्च किया। अंत में सत्य प्रकाश द्वारा सभी को टीबी मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। 24 मार्च 2025 को कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके आश्रितों के लिए एक विशेष टीबी जागरूकता सत्र वेबिनर का आयोजन किया गया जिसका सभी ने लाभ उठाया। इससे पूर्व, 22 मार्च को बरौनी रिफाइनरी अस्पताल द्वारा बीआर डीएवी विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय बरौनी रिफाइनरी में छात्रों के लिए टीबी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। डॉ. दासरी हरीश सहायक प्रबन्धक (मेडिकल) बरौनी रिफाइनरी ने छात्रों को क्षयरोग के कारण, लक्षण, बचाव और शीघ्र निदान व उपचार की आवश्यकता पर जानकारी दी। इन सत्रों में प्रश्नोत्तरी एवं इंटरैक्टिव चर्चा के साथ-साथ सांस की स्वच्छता पर व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया। सभी छात्रों ने अपने समुदाय में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली।