नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। बेगूसराय। 1 दिसंबर 2025
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में निशुल्क एचआईवी जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्टेशन प्रबंधन एवं आरपीएफ ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। आयोजन का उद्देश्य आम यात्रियों और स्थानीय नागरिकों में एचआईवी के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें तकनीकी रूप से सही जानकारी उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यपालक निदेशक इंजीनियर कौशलेंद्र कुमार ने विचार गोष्ठी में कहा कि विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम “व्यवधान पर विजय, एड्स प्रत्युत्तर में सुधार” उन चुनौतियों को उजागर करती है, जिसने हाल के वर्षों में एचआईवी सेवाओं की उपलब्धता को प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी सहित कई वैश्विक संकटों ने रोकथाम, परीक्षण और उपचार सेवाओं तक पहुंच को बाधित किया है, जिन्हें दूर करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि एड्स प्रत्युत्तर में सुधार का अर्थ है कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई को और अधिक प्रभावी, न्यायपूर्ण और समुदाय-नेतृत्व वाला बनाया जाए। लंबी अवधि तक असर करने वाली नवीन दवाओं को जरूरतमंदों तक पहुँचाना, भेदभाव और कलंक को समाप्त करना तथा मानवाधिकारों को केंद्र में रखते हुए सभी को सुरक्षित और सम्मानजनक सेवाएँ उपलब्ध कराना इस थीम की प्रमुख प्राथमिकताएँ हैं।
शिविर के अंतर्गत सैकड़ों लोगों ने निःशुल्क एचआईवी जांच कराई। कार्यक्रम की सफलता में लक्षित हस्तक्षेप परियोजना की परामर्शदात्री विशाखा कुमारी, ओआरडब्लू अंबिका कुमारी, लक्ष्मी, अभिषेक, ओंकार, एमईए अभिषेक कुमार सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण रही। विश्व एड्स दिवस का मूल लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि वर्ष 2030 तक एड्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में समाप्त किया जा सके और इसके लिए जागरूकता ही सबसे सशक्त हथियार है।







Total views : 63019