
डॉ. मुकेश बने विभाग प्रमुख जबकि राजाजीत बने जिला प्रमुख
बेगूसराय। 30 जून 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन बेगूसराय विभाग के विभिन्न दायित्वों की घोषणा हुई। जिसमें डॉ. मुकेश कुमार को विभाग प्रमुख का दायित्व दिया गया एवं डॉ. राजाजीत तथा प्राध्यापक रविराज को बेगूसराय दक्षिण एवं बेगूसराय उत्तर का जिला प्रमुख बनाया गया। बरौनी के आलोक कुमार को विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया। बखरी के छात्रा कार्यकर्ता शिल्पी राठौर को उत्तर बिहार प्रांत का सोशल मीडिया सहसंयोजक का दायित्व दिया गया एवं बेगूसराय के दिव्यम कुमार को विभाग सहसंयोजक का दायित्व दिया गया। बेगूसराय दक्षिण के जिला संयोजक के रूप में कमल कश्यप की घोषणा हुई तथा बेगूसराय उत्तर के जिला संयोजक के रूप में बखरी के अनुभव आनंद की घोषणा हुई। तेघरा के गोविंद कुमार बेगूसराय दक्षिण के जिला सहसंयोजक एवं मंझौल के रवि कुमार बेगूसराय उत्तर के जिला सहसंयोजक बने। इस अवसर पर बेगूसराय के कई कार्यकर्ताओं ने सभी नए दायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा सभी नव दायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सभी बेगूसराय के शैक्षणिक जगत के समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे एवं संगठन कार्य को मजबूती देंगे।