बेगूसराय। 3 मार्च 2025
बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 17 मार्च से होने वाले सेंट्रल जोन U-23 वनडे मैच के लिए बेगूसराय टीम की 34 सदस्य की घोषणा कर दी गई। बेगूसराय टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया। उन्होंने कहा है कि जिला क्रिकेट लीग के प्रदर्शन के आधार पर 34 सदस्य की घोषणा कैम्प के लिए किया गया। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि 34 सदस्य टीम मेंपृथ्वीराज, शिवम राज, आशीष ब्राह्मण, अंकित राज, जयंत गौतम, आफताब हुसैन, युवराज यादव, मनीष, कठोर, पल्लव, सार्थक, अश्वनीराज, संजीत, राजमणि, नवनीत, हर्ष कुमार, हर्ष वर्मा, सुधांशु शॉ, कमल, आयुष पवन, सौरव, सत्यम्, सोनू, पुष्पम राज, विशाल, सौरव, सुधांशु, देवराज, प्रसून, पंकज, राजकुमार, खुश, अनिकेत झा, लेखा शामिल है। सभी खिलाड़ी 4 मार्च से कैम्प में प्रैक्टिस मैच खेलेंगे फिर उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा की जायेगी।