
बेगूसराय। 3 मार्च 2025
रोजगार के मुद्दों से भटकाने के लिए वर्तमान समय में युवाओं के अंदर धार्मिक कट्टरता की भावना पैदा कर देश को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए काफी खतरनाक साबित होगा। इसलिए युवाओं को अपने भविष्य के लिए धर्म के नाम पर नहीं बल्कि रोजगार के नाम पर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। ये बातें साहेबपुरकमाल अंचल के पंचवीर में एआईवाईएफ के शाखा गठन के दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कही। बिहार महिला समाज की जिला मंत्री ललिता कुमारी ने कहा कि 16 मार्च को होने वाले ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला सम्मेलन में बेरोजगारी का मुद्दा अहम रहेगा। ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहां की यह सरकार जानबूझकर शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाह रही है ताकि आगे आने वाले दिनों में बच्चे पढ़ाई करके सरकार की मुखालफत नहीं कर सके। बता दें कि 03 मार्च को साहेबपुर कमाल के पंचवीर गांव में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन शाखा का गठन किया गया। जिसमें 13 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से भवेश कुमार को अध्यक्ष, रमण कुमार को सचिव, पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, ललन कुमार को सहसचिव एवं मो. गुड्डू को कोषाध्यक्ष चुना गया।