
बेगूसराय 14 अप्रैल 2025
बेगूसराय जिला जनतादल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष अवध शर्मा, नगर व जिला युवाध्यक्ष पंकज राय की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई गई। लोगों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब किसी एक जाति समुदाय के नही बल्कि सभी वर्गों के लिए आदर्श थे। और हमारी पार्टी उनके आदर्शों पर और उनके बताये हुये मार्गो पर चल रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 20 वर्षों से उनके आदर्श पर चलकर पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला एवं अनुसूचित वर्ग के लोगो को अधिकार दिलाने के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब कि जयंती के मौके पर संध्या पार्टी के साथी, नेतागण व बाबा साहब के विचारो को मानने वाले अपने अपने घर पर दीप जलाकर जयंती को महोत्सव के रूप में मनाएंगे। मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार पप्पू, युवा नगर अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, जदयू नेता बबलू पासवान, युवा महासचिव आदित्य कुमार अनमोल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर पासवान, सिकन्दर महतो, दयानंद शर्मा सहित जदयू के सभी सदस्य उपस्थित थे।