
बेगूसराय। 3 अगस्त 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बलिया डिग्री कॉलेज में पुलिस प्रशिक्षण हेतु भवन दिए जाने पर विरोध प्रकट किया है। इसके लिए जीडी कॉलेज में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने इस बात का विरोध किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष के बाद बलिया में डिग्री कॉलेज निर्मित हुआ। इसके लिए कई बार कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल की, लाठियां खाई। लेकिन अब हम इस प्रयास को विफल नहीं होने देंगे। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से यह कहना है कि वह जिले के तीनों नव निर्मित डिग्री कॉलेज में चुनाव से पूर्व पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु प्रयास करें, अन्यथा बेगूसराय की छात्र शक्ति चुनाव में उन्हें यह प्रश्न अवश्य पूछेगी। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सहमंत्री अमन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मनमाने तरीके से डिग्री कॉलेज के भवन को जिला प्रशासन ने हस्तगत किया है वो गलत है। इसका उपयोग सिर्फ शैक्षणिक कार्य में ही होना चाहिए। विद्यार्थी परिषद ने जिला प्रशासन से शीघ्र इस भवन में पढ़ाई प्रारंभ शुरू करने की मांग की। मौके पर जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अनमोल, राकेश, आलोक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।