
मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना एवं गोविंदपुर पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव के साथ पंद्रह सदस्यीय गोविंदपुर शाखा कमिटी गठित
*बेगूसराय। 9 मार्च 2025
बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी, जिले में मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरू करने, सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधुनिक अस्पताल की व्यवस्था करने सहित युवा हितैषी विभिन्न माँगों को लेकर 16 मार्च को बखरी में एआईवाईएफ का जिला सम्मेलन आयोजित है। इसके लिए पूरे जिले में युवाओं को गोलबंद किया जा रहा है ताकि आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा सके। ये बातें तेमुआ चौपाल सामुदायिक भवन में आयोजित एआईवाईएफ गोविंदपुर-01 पंचायत शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कही। उन्होंने बताया कि बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान बतौर स्वागताध्यक्ष मेजबानी कर रहे हैं। पूरे जिले के नौजवान प्रतिनिधि शाखा एवं अंचल सम्मेलन के माध्यम से बड़ी संख्या में जिला सम्मेलन में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने मंसूरचक से भी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिनिधि चुनकर बखरी में आयोजित जिला सम्मेलन में शामिल होने की अपील की। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राम नरेश महतो ने कहा कि नौजवानों को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करवाने के लिए मजबूत संगठन बनाकर आंदोलन करने की जरूरत है, ताकि देश के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए रोजगार मिल सके। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय गोविंदपुर-01 पंचायत शाखा कमिटी का गठन किया गया। जिसके गौतम कुमार-अध्यक्ष, दुर्गा दास-सचिव एवं सचिन कुमार- सह सचिव चुने। सम्मेलन की अध्यक्षता राजवंशी कुमार ने की। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने एवं गोविंदपुर पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन में राजन कुमार, राहुल कुमार, शशिरंजन कुमार, प्रेम कुमार, अमर कुमार, रंजन कुमार, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।