नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 10 दिसम्बर 2025। बेगूसराय।
बेगूसराय। विश्व शांति, प्रगति और अंतरराष्ट्रीय युवा एकजुटता को बढ़ावा देने वाले प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक यूथ (WFDY) की तीन दिवसीय वैश्विक बैठक 13–15 दिसंबर तक रूस की राजधानी मास्को में आयोजित हो रही है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत से केवल दो युवा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें बेगूसराय निवासी एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा भी शामिल हैं।
अमीन हमजा ने इस अवसर को “भारत की युवा आवाज़ को विश्व मंच पर ले जाने का सम्मान” बताया। उन्होंने कहा कि WFDY हमेशा से विश्व शांति और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मुखर रहा है, और आने वाले दिनों में संगठन एक बड़े वैश्विक युवा सम्मेलन की भी तैयारी कर रहा है।
एआईएसएफ की ओर से जानकारी देते हुए राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन देश का इकलौता छात्र संगठन है जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधिकारिक संबद्धता प्राप्त है। संगठन के प्रतिनिधि प्रत्येक वर्ष विभिन्न देशों में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भारत की ओर से हिस्सा लेते हैं।
संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान, राज्य संयुक्त सचिव बसंत कुमार और जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि—
“हमारा संगठन विश्व में शांति, प्रगति और वैज्ञानिक समाजवाद का समर्थक रहा है। यह बेगूसराय, बिहार और पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि हमारे राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा चौथी बार किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत का नेतृत्व करने जा रहे हैं।”
अमीन हमजा को रवाना करने के दौरान तौसीफ, नेहाल, राजू, सोहैल सहित कई साथी मौजूद रहे।
यह उपलब्धि बेगूसराय के युवाओं के लिए प्रेरणा और भारत के लिए गौरव का क्षण है।






Total views : 63125