
बेगूसराय। 5 मार्च 2015
एआईडीवाईओ का चतुर्थ बिहार राज्य युवा सम्मेलन 9 मार्च रविवार को स्थानीय दिनकर कला भवन, बेगूसराय में आयोजित होगा। इस बात की जानकारी हेमरा चौक, बेगूसराय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) के बिहार राज्य सचिव विकास कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, अपसंस्कृति, भ्रष्टाचार, महंगाई, निजीकरण, साम्प्रदायिकरण, जातिवाद और युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति बढ़ती उदासीनता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर एआईडीवाईओ का यह युवा सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया की 9 मार्च को बेगूसराय रेलवे स्टेशन से युवाओं का एक जुलूस निकलेगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दिनकर कला भवन पहुंचेगा, जहां युवा सम्मेलन का खुला सत्र प्रारंभ होगा। खुले सत्र को स्वागत समिति के अध्यक्ष लब्द्ध प्रतिष्ठित नृत्य निर्देशक प्रोफेसर सुदामा गोस्वामी, स्वागत समिति के सचिव सेवानिवृत शिक्षक मणिकांत पाठक, एसयूसी आई (कम्युनिस्ट) की केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह और एआईडीवाईओ के महासचिव अमरजीत कुमार संबोधित करेंगे। उसके बाद प्रतिनिधि सत्र प्रारंभ होगा। प्रतिनिधि सत्र को एआईडीवाईओ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष अंजन मुखर्जी और बिहार राज्य सचिव विकास कुमार संबोधित करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता सह समापन भाषण करेंगे संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार। प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा संगठन एआईडीवाईओ के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार और बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य राम उदगार व अन्य उपस्थित थे।