बिहार ने गर्दा उड़ा दिया: दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा — यह लोकतंत्र और विकास पर भरोसे की ऐतिहासिक जीत”
दिल्ली / पटना। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 14 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस जीत को “लोकतंत्र की ऐतिहासिक विजय” बताया। मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने ऐसा जनादेश दिया है जो 2010 के बाद पहली बार देखने को मिला है। “बिहार वासियों ने गर्दा उड़ा दिया,” ऐसा कहते हुए उन्होंने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।
एनडीए 200 सीट के पार : पीएम बोले — “जनता ने जंगल राज को हमेशा के लिए नकार दिया” एनडीए ने इस चुनाव में 200+ सीटें जीतकर विशाल बहुमत हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब उन्होंने जंगल राज व कट्टा राज की बात उठाई तो यह बात कांग्रेस को सबसे ज़्यादा चुभी। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अब बिहार में जंगल राज वापस नहीं आएगा। बिहार ने विकसित राज्य के लिए वोट दिया है।”
“मखाने की खीर खाई जा रही है… जनता का दिल जीत लिया है”: पीएम मोदी ने बिहार की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने हँसी-खुशी कहा कि इस समय पूरे एनडीए में उत्सव का माहौल है — “मखाने की खीर खाई जा रही है… हमने अपनी मेहनत से जनता का दिल जीत लिया है।”
महिलाओं और युवाओं की निर्णायक भूमिका : प्रधानमंत्री ने कहा कि “एम-वाई का फार्मूला अब बदलकर ‘महिला-युथ’ हो गया है” मोदी ने कहा कि कुछ दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ‘एम-वाई’ का नारा दिया था, लेकिन बिहार ने इस बार उसे पलट दिया। उन्होंने कहा, “अब बिहार में एम-वाई का मतलब है — महिला और युथ।”बिहार देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है, और इस चुनाव में युवाओं व महिलाओं ने निर्णायक भूमिका निभाई।
“लोकतंत्र की विजय, चुनाव आयोग पर जनता का बढ़ा विश्वास”: अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि लोकतंत्र की शक्ति सबसे बड़ी है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान 3 बजे तक खत्म हो जाता था और हिंसा के डर से लोग बाहर नहीं निकलते थे।“आज बिहार शांतिपूर्ण चुनाव का उदाहरण बन गया है। कोई हिंसा नहीं, कोई डर नहीं, कोई रिपोल नहीं—यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।”
कर्पूरी ठाकुर को नमन, सहयोगी दलों की सराहना : मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि उनके सपनों का बिहार अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व व मेहनत की भी सराहना की।“इस जीत को इन्होंने महिलाओं, युवाओं, किसानों और दुकानदारों की जीत बताया।
तुष्टिकरण बनाम संतुष्टीकरण : — “अब देश विकास की राजनीति चाहता है” मोदी ने कहा कि अब तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, “अब जगह ली है संतुष्टीकरण की—हर वर्ग संतुष्ट हो, यही हमारी राजनीति है।”उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब सिर्फ विकास चाहती है और विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ना चाहती है।
छठ पूजा पर बोले : — “जिन्होंने इसे ड्रामा कहा था, वे कभी बिहार की संस्कृति का सम्मान नहीं कर सकते” मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि छठ पूजा को ‘ड्रामा’ कहने वालों ने बिहार की परंपरा का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को UNESCO Heritage में शामिल करने के प्रयास जारी हैं।
राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे “तालाब में डुबकी लगाकर खुद भी डूबते हैं और दूसरों को भी डुबो देते हैं।”कांग्रेस को उन्होंने “एक liability” बताया, जो अपने सहयोगी दलों के वोट “निगल जाती है।”मोदी ने कहा कि जल्द ही राजद और कांग्रेस के बीच विवाद देखने को मिलेगा।
“अब बंगाल की बारी”: अगला लक्ष्य बंगाल में एनडीए सरकार : अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की तरह जल्द ही बंगाल में भी एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “बंगाल, तैयार हो जाइए, अब आपकी बारी है।”







Total views : 63019