बेगूसराय जिले में 73 प्रत्याशी मैदान में, डीएम ने दी विस्तृत जानकारी
नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | बेगूसराय | 21 अक्टूबर 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नाम वापसी की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद बेगूसराय जिले में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों एवं प्रत्याशियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सातों विधानसभा से कुल 73 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं।नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 9 उम्मीदवारों के नाम अस्वीकृत हुए, जबकि 7 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया।
🔍 अस्वीकृत नामांकन की विस्तृत सूची: 👉 बछवाड़ा (142) से – कैलाश सहनी, जय जय राम कुमार, बुटन पासवान 👉 मटिहानी (144) से – मौलाना कासिम 👉 बेगूसराय (146) से – अरविंद यादव, मो. फिरोज आलम, विकास कुमार 👉 बखरी (147) से – पशुपति पासवान, उपेंद्र सदा
🔸 नाम वापस लेने वाले प्रत्याशी :👉 बछवाड़ा: दिलीप कुमार 👉 तेघड़ा: ललन कुमार 👉 मटिहानी: विक्रांत कुमार, विजय प्रकाश उर्फ पप्पू कुमार 👉 साहेबपुर कमाल: सुबोध कुमार 👉 बखरी: रामशंकर पासवान, उपेंद्र पासवान कुल 7 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया।
⚖️ आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा अनिवार्य : जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले लंबित हैं, उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने आपराधिक विवरण (Criminal Antecedent) को अखबारों और टेलीविजन चैनलों पर तीन बार प्रकाशित करना अनिवार्य होगा 👉 पहला प्रकाशन: नाम वापसी की तिथि से 4 दिन के भीतर 👉 दूसरा प्रकाशन: 5वें से 8वें दिन के बीच 👉 तीसरा प्रकाशन: 9वें दिन से प्रचार समाप्ति तक
🚨 प्रशासन की सख्त निगरानी, 249.15 लाख की जब्ती: डीएम सिंगला ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रशासन सख्ती से निगरानी रखे हुए है। अब तक ₹249.15 लाख मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं 👉 शराब: ₹131.13 लाख 👉 ड्रग्स: ₹97.27 लाख बाकी राशि अन्य संवेदनशील सामग्रियों की जब्ती से संबंधित है।
🗳️ कुल मतदाता और मतदान केंद्र : बेगूसराय जिले में कुल 21,40,977 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें –पुरुष मतदाता: 11,34,376, महिला मतदाता: 10,02,323, थर्ड जेंडर मतदाता: 38 सर्विस मतदाता: 4,240 जिले में कुल 2,537 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
🙏 डीएम की अपील: अंत में तुषार सिंगला ने कहा कि “6 नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।” इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।






Total views : 63170