
बेगूसराय 19 अप्रैल 2025
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर स्थित जेल गेट से करीब कुछ दूरी पर सड़के किनारे होते हुए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया जाता है कि 19 अप्रैल कि शाम लगभग 08:00 बजे पुलिस को सुचना मिली कि मोहम्मदपुर स्थित जेल गेट से करीब कुछ दूरी पर सड़के किनारे होते हुए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार दिया है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय एवं नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल नगर थाना के द्वारा सूचनानुसार जेल गेट निकट अम्बे हॉस्पिटल के पास पहुँचें। आसपास जुटे स्थानीय लोगों एवं उपस्थित परिजनों से पुछताछ करने पर बताया गया की गोली लगने वाले व्यक्ति का नाम अजीत महतो पे०-शिवन महतो सा०-मोहम्मदपुर थाना-नगर जिला-बेगूसराय है जो डॉ. प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक से होते हुए पैदल जा रहा था जिसे बाईक सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर भाग गये। स्थानीय लोगो के सहयोग से परिजनों के द्वारा जख्मी व्यक्ति अजीत महतों को ईलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम अस्पताल, बेगूसराय ले जाया गया। जहाँ चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जख्मी व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। नगर थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन कि जा रही। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित की जा रही है। साथ ही घटनास्थल से 02 गोली का पिलेट भी बरामद किया गया है। जिसे जप्त करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।