बेगूसराय। 02 अगस्त 2025
बछवाड़ा थानान्तर्गत मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम एवं जिला आसूचना इकाई बेगूसराय द्वारा मुरली टोल टैक्स चौक के पास से 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस ने 01 मोबाईल एवं 170 जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार बछवाड़ा थाना को 1 अगस्त को करीब 04 बजे संध्या में एक गुप्त सूचना मिली की ग्राम मुरली टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से कारतूस झोला में लेकर आया है जो कारतूस की खरीद-बिक्री करता है। प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई बेगूसराय एवं चिता बल के द्वारा मुरली टोल टैक्स स्थित स्थल के पास पहुँचे तो पुलिस कि गाडी देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया। तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीश कुमार यादव, रघुनाथपुर, वार्ड नं.-09, थाना-साहेबपुरकमाल, जिला-बेगूसराय बताया। उसकी तलाशी में उसके पास 01 मोबाईल एवं हाथ में लिए एक प्लास्टिक के थैले से 170 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद सभी समानों को पुलिस ने जप्त करते हुए अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।