बेगूसराय | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | 18 दिसंबर 2025 जिला आसूचना इकाई (DIU) बेगूसराय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशदत्त नगर में की गई संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने 3.340 किलोग्राम स्मैक, 20 लाख 47 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार हो गया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: पुलिस को 17 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि गणेशदत्त नगर, वार्ड संख्या-20 स्थित पारामाउंट एकेडमी के पास एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में अवैध रूप से स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में DIU, रतनपुर थाना, नगर थाना और मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम गठित की गई।
किराए के कमरे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद: पुलिस टीम ने दंडाधिकारी एवं मकान मालिक की उपस्थिति में छापेमारी कर किराए के कमरे से 3.340 किलोग्राम स्मैक बरामद कर विधिवत जब्त की। इसके बाद बीपी स्कूल के पास स्मैक की डीलिंग करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
नकदी व अन्य सामग्री की बरामदगी : गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कुमार आर्यन उर्फ कार्तिक के घर छापेमारी कर एक बैग से 20,47,000 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोटरसाइकिल और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी1. शिवम कुमार उर्फ शिवम सिंह (23 वर्ष), निवासी प्रमिला चौक, रतनपुर थाना, बेगूसराय 2. कुमार आर्यन उर्फ कार्तिक (21 वर्ष), निवासी भारद्वाज नगर, मुफस्सिल थाना, बेगूसराय, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस फरार आरोपी रामवृक्ष कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कानूनी कार्रवाई: इस मामले में रतनपुर थाना कांड संख्या-104/25 दिनांक 17.12.25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(C)/21(C)/29 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर चुकी है।







Total views : 63585