नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। सदर प्रखंड | बेगूसराय | 26 नवंबर 2025
बेगूसराय। सदर प्रखंड अंतर्गत सभागार परिसर में प्रखंड समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कार्यों की समीक्षा : बैठक की शुरुआत में बीडीओ ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) के तहत खरीदी गई सामग्रियों की जांच संबंधी प्रारूप सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर जांच प्रतिवेदन जमा करें ताकि कार्य की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।बीडीओ ने प्रखंड समन्वयक को यह भी निर्देशित किया कि वह सभी संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर स्वच्छता पर्यवेक्षकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
पंचायत सरकार भवन निर्माण और लंबित कार्यों पर चर्चा बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। एनओसी के कारण लंबित पड़े कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। बीडीओ ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आवश्यक एनओसी जल्द प्राप्त कर कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि निर्माण कार्य बिना देरी के आगे बढ़ सके।
डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा: बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों में मिले आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा की गई।बीडीओ ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि लंबित आवेदनों का शीघ्र और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि लाभुकों को समय पर सेवाओं का लाभ मिल सके।
समन्वय और समयबद्ध कार्य पर जोर: बैठक के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्यान्वयन से प्रखंड स्तरीय योजनाओं व सेवाओं का लाभ तेजी से आम लोगों तक पहुंच सकेगा।






Total views : 63030