नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 25 नवंबर 2025। बेगूसराय डेस्क।
एस. के. महिला कॉलेज में 27 नवंबर 2025 को National Apprenticeship Programme के तहत एक दिवसीय Career & Guidance Programme का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोज़गार संभावनाओं, कौशल विकास और कैरियर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर OSD अखिलेश कुमार छात्राओं को Apprenticeship योजनाओं, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों, स्किल-बेस्ड एजुकेशन और कैरियर डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन देंगे।कार्यक्रम में छात्राओं को आधुनिक रोजगार बाजार की आवश्यकताओं, इंटरव्यू कौशल तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर भी जानकारी दी जाएगी। कॉलेज के ATPO डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए अत्यंत प्रभावी साबित होगा। वहीं AATPO डॉ. संगीता कुमारी ने छात्राओं से कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. विमल कुमार तथा वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. रूमा सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि महाविद्यालय का प्रयास सदैव रहा है कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से वास्तविक कैरियर मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाए।
अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्राओं से कार्यक्रम में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया।






Total views : 63030