नेशनल पॉजिटिव न्यूज़, बेगूसराय। 25 नवंबर 2025 | स्पोर्ट्स अपडेट
बेगूसराय। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। फुटबॉल मुकाबलों का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
“भारत खेलों में नए मुकाम पर”: जिला खेल पदाधिकारी उद्घाटन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत खेलों में वैश्विक स्तर पर नया मुकाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने बताया कि बीते एक महीने में देश की विभिन्न खेल विधाओं की महिला टीम ने 3 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने युवाओं को अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास के साथ अपने पसंदीदा खेल में उत्कृष्टता हासिल करने का संदेश दिया।
दिनभर खेले गए मुख्य मुकाबले पहला मैच — कोशी बनाम सारण (1–1 ड्रॉ), कोशी की ओर से गोल: जर्सी नं. 13 रिशु कुमार, सारण की ओर से गोल: जर्सी नं. 11 हैप्पी, 👉दूसरा मैच — दरभंगा बनाम मुंगेर (0–0 ड्रॉ) दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। 👉 तीसरा मैच — मगध ने तिरहुत को 3–0 से हराया। पहला गोल: जर्सी नं. 12 प्रदीप कुमार, दूसरा गोल: जर्सी नं. 9 बादल, तीसरा गोल: जर्सी नं. 8 तमसील। 👉चौथा मैच — सारण बनाम मुंगेर, अंतिम समय में सारण द्वारा वॉक ओवर दिए जाने पर मुंगेर को विजेता घोषित किया गया।👉 पांचवां मैच — कोशी ने दरभंगा को 2–1 से हराया। कोशी की ओर से:पहला गोल: जर्सी नं. 14 प्रकाश सोरेन, दूसरा गोल: जर्सी नं. 13 रिशु कुमार, दरभंगा की ओर से:एकमात्र गोल: जर्सी नं. 791 उज्ज्वल कुमार झा
आयोजन में तकनीकी और प्रशासनिक टीम का सहयोग: प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरुणव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, अमन और सुजीत सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।







Total views : 63019