नेशनल पॉजिटिव न्यूज़, बेगूसराय | 22 नवम्बर 2025 साहेबपुरकमाल थाना पुलिस एवं STF आर्म्स सेल, पटना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम शालिग्रामी में एक बड़ी छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर अचानक फायरिंग की गई, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में अपराधी शिवदत राय घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एक देशी कारबाइन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔴 सूचना मिली थी कि 8–9 अपराधी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं: STF को सूचना मिली थी कि अमित कुमार गुप्ता के घर में कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जमा हैं। सूचना को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गंभीरता से लेते हुए 21 नवम्बर की देर शाम संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद कई अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
🔴 गिरफ्तार अपराधी के खुलासे पर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन: गिरफ्तार अपराधी शिवदत राय की निशानदेही पर पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता के घर में अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी (मिनी गन फैक्टरी) का भंडाफोड़ किया। यहाँ से बड़ी संख्या में तैयार एवं अर्द्ध-निर्मित हथियार, उपकरण, जेवरात, नकदी, कोडिन सिरप और वाहन बरामद किए गए।

बरामदगी की विस्तृत सूची🔫 हथियार एवं गोला–बारूद, 01 देशी कारबाईन, 07 पिस्टल, 01 अर्द्ध निर्मित रिवाल्वर, 02 कारतूस (9mm), 07 मैगजीन, 21 अर्द्ध निर्मित मैगजीन🛠️ हथियार निर्माण उपकरण : हैंड ड्रिल मशीन – 01, बेस मशीन – 03, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन – 01, हेक्सा ब्लेड – 15, हथौड़ी – 05, पेचकश – 40, 💍 जेवरात एवं नकदी, सफेद धातु की अंगूठी – 09, सफेद धातु की पायल – 04, पीले धातु की अंगूठी – 02, पीले धातु के कान की बाली – 02, पीले धातु की चेन – 01, पीले धातु का मांगटीका – 01, पीले धातु का लॉकेट – 01, पीले धातु का नोजपिन – 01, कान का झुमका – 02, नकद ₹3,70,000, मोबाइल – 01, 🚔 वाहन एवं प्रतिबंधित सामग्री, मोटरसाइकिल – 02, ई-रिक्शा – 01, कोडिन सिरप – 94 लीटर
गिरफ्तार अपराधी और उसका आपराधिक इतिहास, नाम: शिवदत राय, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: बनाहारा, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय, 👉 आपराधिक इतिहास: 1. तेघड़ा थाना कांड संख्या 253/ 22, 256/23 —
अन्य फरार अपराधी1. अमित कुमार गुप्ता 2. नवनीत कुमार 3. सोनू कुमार 4. अन्य 03 अज्ञात व्यक्ति
SP बेगूसराय ने लिया घटनास्थल का जायज़ा: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय स्वयं मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मोबाइल FSL टीम ने क्राइम सीन से साक्ष्य एकत्र किए।
कांड संख्या दर्ज: साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या – 328/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।
छापामारी में शामिल पुलिस टीम: पुअनि सिंधु कुमार (थानाध्यक्ष), पुअनि अभिषेक कुमार गौतम (अपर थानाध्यक्ष), पुअनि राघव सिंह, पुअनि पंकज कुमार सिंह (प्रभारी मल्हीपुर पिकेट), सा०अ०नि० कृष्ण गोपाल, स०अ०नि० मृत्युनंजय तिवारी, STF आर्म्स सेल, पटना टीम, सशस्त्र बल, साहेबपुर कमाल थाना।






Total views : 63160