बेगूसराय। 16 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) सेपकटकरा बालिका खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी नौ प्रमंडलों की बालिका टीमों ने हिस्सा लिया।

अंडर-14 में पटना विजेता, सारण उपविजेता: अंडर-14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में पटना प्रमंडल ने सारण को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मुंगेर प्रमंडल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-17 में पटना ने मगध को हराया : अंडर-17 वर्ग में पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मगध प्रमंडल को हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। तिरहुत और मुंगेर को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

अंडर-19 वर्ग में भी पटना का दबदबा: अंडर-19 फाइनल मुकाबले में पटना ने सारण को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। मुंगेर की टीम तीसरे स्थान पर रही। तीनों आयु समूह में पटना प्रमंडल के शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित: प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। तकनीकी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह : समापन से पहले सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष (सेपकटकरा) करुणेश कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रंधीर कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। डीएसओ सहनी ने कहा कि बेगूसराय लगातार राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर रहा है और आगे राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता भी यहीं आयोजित होगी।

खेल भावना से खेलने की सीख : प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें और खेलों में करियर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें।”
“सेपकटकरा में अपार संभावनाएं” : करुणेश कुमार: सेपकटकरा के राज्य कोषाध्यक्ष करुणेश कुमार ने कहा कि यह खेल बिहार में नया है, लेकिन इसमें बड़ी संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बेगूसराय प्रशासन एवं खेल विभाग को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

रेफरी और शिक्षकों की अहम भूमिका : नेशनल रेफरी — सोमेश्वर शर्मा, सचिन चंद्र, सलोनी बरियार, अंबा शंकर, स्टेट पैनल रेफरी — अजीत कुमार, विक्की कुमार, अमित प्रकाश, सोनू कुमार, जयवीर सिंह, स्पर्श सिंह, अनूप कुमार, स्नेहा वर्मा, सोनाली कुमारी, आयोजन में शारीरिक शिक्षक — शशिकांत कुमार, शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार, पिंकी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपम कुमारी, चंदा कुमारी, बबिता कुमारी, बबलू कुमार, सोनू कुमार झा सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा।
सोमवार से राज्यस्तरीय फुटबॉल बालक प्रतियोगिता: जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि गांधी स्टेडियम में कल से राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) फुटबॉल बालक प्रतियोगिता शुरू होगी।खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था बी.पी. उच्च विद्यालय में की गई है।






Total views : 63043