नेशनल पॉजिटिव न्यूज़🗓️ दिनांक – 31 अक्टूबर 2025📍 स्थान – पटेल चौक, बेगूसराय,
आज सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और समाजवादी विचारक आचार्य नरेन्द्र देव की 136वीं जयंती बड़ी श्रद्धा और गरिमा के साथ पटेल चौक स्थित उनके आदमकद प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। साथ ही, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के 41वें शहादत दिवस पर उन्हें भी नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता एवं जेपी सेनानी, संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने तीनों महान नेताओं के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता, त्याग और समाजवाद की भावना को दोहराया।
🗣️ मुख्य वक्ताओं के विचार: नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा “सरदार वल्लभभाई पटेल ने 600 से अधिक देसी रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को मजबूत किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” नगर निगम बेगूसराय की डिप्टी मेयर अनिता राय ने कहा — “सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव दोनों राष्ट्र के सच्चे सेवक थे। वहीं इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।” डॉ. चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा — “सरदार पटेल ने जिस भारत का सपना देखा, उसे साकार करने की जिम्मेदारी अब हम सभी नागरिकों की है। आचार्य नरेंद्र देव समाजवाद के सच्चे आचार्य थे, और इंदिरा गांधी शौर्य और नेतृत्व की प्रतीक रहीं।” अध्यक्षीय संबोधन में अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा — “सरदार पटेल ने हिंसा और वैमनस्य के स्थान पर अहिंसा, सहानुभूति और शांति स्थापित करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती हमें राष्ट्र सेवा और एकता का संदेश देती है।” ग्रीन वैली एकेडमी परबत्ता की प्राचार्या अर्चना कुमारी ने कहा — “भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान सदैव याद किया जाएगा। आज का दिन तीनों महान नेताओं को नमन करने का दिन है।”
🙏 कार्यक्रम में शामिल प्रमुख व्यक्ति: जेपी सेनानी राजेंद्र महतो, सुनीता देवी (महिला सेल सचिव), डॉ. सिद्दीकी, पवन कुमार शर्मा (रोटी बैंक), उमेश पटेल (समाजवादी नेता), इंजीनियर आलोक कुमार, सूरज मलाका, रोहित सिंहा, आर्यन कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।







Total views : 63163