नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | बेगूसराय | 14 अक्टूबर 2025
चुनाव से पहले ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए जिला प्रशासन, बेगूसराय ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। डीएम तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि चुनाव अवधि में पारा मिलिट्री फोर्स, ऑब्जर्वर, पोलिंग पार्टी, निर्वाचन संबंधी कर्मी, सीएपीएफ और आम नागरिकों का लगातार आवागमन रहेगा। ऐसे में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए एनएच-31 पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
संबंधित एजेंसियों को दिया गया निर्देश: जिला प्रशासन ने नगर निगम, जिला परिवहन कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, यातायात विभाग, कमांडेंट होमगार्ड, एनएचएआई और ट्रान्स रेल को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। 11 अक्टूबर को डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि एनएच 31 एवं उसके आस-पास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, अन्यथा बीएनएसएस की धारा 152 (पुराने सीआरपीसी की धारा 133) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
180 होमगार्ड की तैनाती और सड़क सुधार का निर्देश: यातायात और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने 180 होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की है, जिनमें 15 नगर निगम और 165 यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग से जुड़े हैं। साथ ही शहर की सड़कों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि यातायात सुगम रहे।
त्योहारों को लेकर सख्त निर्देश : आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है। डीएम ने बताया कि मिलावटी मिठाई, नकली दवा और कम तोल जैसी शिकायतों के मद्देनज़र खाद्य निरीक्षक को प्रतिष्ठित दुकानों की नियमित जांच करने का आदेश दिया गया है।अग्निशमन पदाधिकारी को पंडालों, अस्थायी ढांचों, पटाखा दुकानों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
छठ घाटों की सफाई और सीसीटीवी निगरानी : आगामी छठ पर्व को देखते हुए घाटों की सफाई, 27 एवं 28 अक्टूबर को नदियों में नाव संचालन पर रोक, और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आम जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।





Total views : 63194