बेगूसराय | 14 अक्टूबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
जिले में आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान : डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिले में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं —141- चेरियाबरियारपुर, 142- बछवाड़ा, 143- तेघड़ा, 144- मटिहानी, 145- साहेबपुर कमाल, 146- बेगूसराय और 147- बखरी (अ.जा.)। इन सातों क्षेत्रों में कुल 2537 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1151 मतदान स्थल शामिल हैं (शहरी-226, ग्रामीण-925)।
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी: निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 22,549 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिनमें 9,187 महिला और 13,362 पुरुष कर्मी शामिल हैं।प्रथम चरण का प्रशिक्षण 7 से 16 अक्टूबर तक एम.आर.जे.डी कॉलेज और बीपी +2 स्कूल, बेगूसराय में आयोजित किया गया।
सख्त सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था : डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिले में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और उड़न दस्ते की तैनाती की गई है। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है और 21-21 उड़न दस्ते व स्थिर दल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, 5 मल्टीएजेंसी चेक पोस्ट बनाए गए हैं—चकिया (एनटीपीसी के पास), रसीदपुर (बछवाड़ा), हिराटोल (साहेबपुरकमाल), बलिया साखो आरामील (परिहार, बखरी) और सागी (खोदावंदपुर, मंझौल)। यहाँ पुलिस, जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे।
800 CCTV कैमरों से होगी निगरानी : डीएम ने बताया कि शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में 800 CCTV कैमरे लगे हुए है। जिनमें 300 कैमरे शहरी इलाकों में हैं। प्रशासन लगातार इन कैमरों के माध्यम से निगरानी करेगा।
अब तक 2.11 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती: आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक प्रशासन ने 2 करोड़ 11 लाख 84 हजार रुपये मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की है। इनमें शामिल हैं —शराब: ₹1.09 करोड़ (12,026.7 लीटर), ड्रग्स: ₹97.27 लाख, नकद: ₹7.96 लाख, बहुमूल्य धातु: ₹6.41 लाख, अन्य सामान: ₹10 हजार
33 कंपनी CAPF की तैनाती: बेगूसराय में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कुल 33 कंपनी CAPF की तैनाती की गई है। डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।







Total views : 63165