बेगूसराय। 12 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बेगूसराय के डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर में 12 और 13 अक्टूबर 2025 को डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया है। इटवा डीएवी की प्राचार्य सविता ne बताया कि इस खेल आयोजन का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक कौशल, तथा जीवन में जीत और हार दोनों को समान रूप से स्वीकार करने की भावना को प्रोत्साहित करना है।

1600 खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा : इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में बिहार प्रक्षेत्र से अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लगभग 1600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रतिभागी विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, योग, शूटिंग, बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगी बिहार के विभिन्न क्लस्टर स्तरों पर विजयी होकर अब राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।

अतिथियों ने दिया आशीर्वचन : इस खेल महोत्सव का शुभारंभ डीएवी सीएमसी के तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और खेल शपथ ग्रहण के साथ हुई, जहां डीएवी की छात्रा प्रियम भारती ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सहायक अधिकारी कमल किशोर सिन्हा (बिहार जोन-डी), अनिल कुमार (बिहार जोन-आई), सुश्री अंजलि (बिहार जोन-ई, गया) तथा वरिष्ठ प्रबंधक एच.के. सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।

विद्यालय ने खिलाड़ियों के ठहराव और सुविधा का रखा विशेष ध्यान : विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय सहायक अधिकारी श्रीमती सविता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के ठहरने व सुविधा की पूरी व्यवस्था विद्यालय द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि डीएवी परंपरा के अनुरूप प्रतिदिन वैदिक हवन और ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, एकता और सेवा की भावना को और मजबूत करते हैं।

सफलता और स्वास्थ्य की मंगलकामना : प्राचार्या श्रीमती सविता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “खेलों से न केवल शरीर, बल्कि मन और आत्मा भी मजबूत होती है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की।







Total views : 63192