बेगूसराय, 30 सितंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

राजनीतिक दलों को निःशुल्क प्रतियां उपलब्ध: बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची की मुद्रित प्रतियां राजनीतिक दलों को निःशुल्क प्रदान की गईं। साथ ही यह भी बताया गया कि इस सूची का निरीक्षण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है।
ऑनलाइन भी उपलब्ध है सूची: डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आम मतदाता भी पोर्टल के माध्यम से सूची देख सकते हैं।
जिले में 21.29 लाख मतदाता: 01 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के अनुसार प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में बेगूसराय जिले में कुल 21,29,452 मतदाता दर्ज हैं। इनमें पुरुष मतदाता 11,30,640, महिला मतदाता 9,98,773 और अन्य 39 शामिल हैं। जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 883 और निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.59 दर्ज किया गया है।
2,537 मतदान केंद्र: बेगूसराय जिले में कुल 2,537 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रति केंद्र औसतन 839 मतदाता निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारूप सूची पर आए सभी दावे और आपत्तियों का निपटारा विधिवत किया गया है और योग्य मतदाताओं को अंतिम सूची में शामिल कर लिया गया है।







Total views : 63185