बेगूसराय, 23 सितंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ जी की 117वीं जयंती पर आज बेगूसराय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीयकृत रामधारी सिंह दिनकर स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महामहिम बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने किया वृक्षारोपण: कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर की गई। तत्पश्चात राज्यपाल ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आगे आने की अपील की।

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति: इस अवसर पर बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरीराज सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं, प्रशासनिक स्तर से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, उपविकास आयुक्त समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

साहित्य और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा: राज्यपाल ने अपने संबोधन में दिनकर जी के साहित्यिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कविताएँ आज भी राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने युवाओं से स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

प्रतिमा पर माल्यार्पण: जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष और अन्य अधिकारियों ने दिनकर कला भवन, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय और जीरोमाइल, बेगूसराय स्थित दिनकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि दिनकर जी का साहित्य स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र चेतना का आधार रहा है, जिसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना सबकी जिम्मेदारी है।
दिनकर जी के परिवार के सदस्यों से मिले राज्यपाल: इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल, बिहार आरिफ मोहम्मद खान ने दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का स्वागत जिला पदाधिकारी, तुषार सिंगला द्वारा महामहिम राज्यपाल को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर किया गया। समारोह में महामहिम ने दिनकर जी के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की। इस अवसर पर स्थानीय साहित्य प्रेमियों और शिक्षाविदों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने राष्ट्रकवि की यादों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।





Total views : 63194