बेगूसराय, 13 सितम्बर 2025।
मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा स्थान खरीदी मोड़ के पास सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड का पुलिस ने महज 48 घंटे में उद्भेदन कर दिया है। इस दौरान तीन पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि लूटी गई रकम व सामान का एक बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया है।
घटना का विवरण: 10 सितम्बर 2025 को सीएसपी संचालक विपिन कुमार अपने मोटरसाइकिल से वृंदावन स्थित सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर ₹2,29,000 नगद, एक लैपटॉप, मीट्रिक डिवाइस और पीएनबी का चेकबुक छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के आवेदन पर मटिहानी थाना कांड संख्या-168/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर 48 घंटे के भीतर अपराधी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर ₹31,800 नगद और घटना के समय पहना गया कपड़ा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने बबलू महतो उर्फ अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (नं० BR09AU/7514) जप्त किया। वहीं तीसरे आरोपी कुंदन महतो की गिरफ्तारी पर लूटा गया लैपटॉप बैग, पीएनबी चेकबुक, पासबुक, आईडी कार्ड, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पेशेवर गिरोह का पर्दाफाश: सदर एसडीपीओ आंनद पांडेय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सात सदस्यों का गैंग चलाते हैं, जो सीएसपी संचालकों को निशाना बनाकर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। इसी गैंग ने जून माह में भी एक सीएसपी संचालक से ₹5,25,000 की लूट की थी, जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ।
बरामदगी : नकद ₹31,800/-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटा गया लैपटॉप बैग, पासबुक, चेकबुक व आईकार्ड, घटना के समय पहना गया कपड़ा, एक देसी कट्टा और दो कारतूस
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान1. अमित कुमार, मरसैती, थाना तेघड़ा 2. बबलू महतो उर्फ अखिलेश कुमार, जगदीशपुर, थाना लाखो 3. कुंदन महतो, जगदीशपुर, थाना लाखो
पुलिस टीम: कार्रवाई में एसडीपीओ आनंद कुमार पाण्डेय, मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डीआईयू प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, पु०नि० बैजनाथ सिंह, स०अ०नि० राजेश कुमार तथा मटिहानी थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
🔹 पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।






Total views : 63193