दिनांक: 10 सितम्बर 2025,
बेगूसराय।जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, बेगूसराय द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पुनः बाढ़ पीड़ित परिवारों तक आवश्यक सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से राहत सामग्री की खेप रवाना की गई।

जिला पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी: इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तुषार सिंगला ने राहत सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेप में खाद्य सामग्री, स्वच्छ पेयजल, दवाइयाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रभावित परिवारों तक पहुँचाया जाएगा।
प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता – बाढ़ पीड़ितों को राहत
जिला पदाधिकारी श्री सिंगला ने कहा कि “बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुँचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी और प्रशासन मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार सहायता से वंचित न रहे।”उन्होंने आगे कहा कि राहत कार्य चरणबद्ध तरीके से निरंतर चलाए जाएँगे और ज़रूरतमंद परिवारों तक शीघ्र सहायता पहुँचाई जाएगी।
मौके पर मौजूद रहे: राहत वितरण कार्यक्रम के दौरान डीएम तुषार सिंगला के अलावे रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष नलनी रंजन सिंह, अंजनी शरण, अमन कुमार, रंजन कुमार, प्रमोद कुमार सोनू, सरिता सुल्तानिया, सुधा मसकरा, डिंपल पोद्दार सहित अन्य सदस्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।






Total views : 63170