बेगूसराय, 09 सितम्बर 2025।
जिला स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन सितम्बर 2025 में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न वर्गों के दिव्यांगजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।प्रतियोगिता में Blind (नेत्रहीन), Deaf (श्रवण बाधित), Upper-Limb एवं Lower-Limb से संबंधित दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खेलों में मुख्य रूप से Lower Para Athletics एवं Para Badminton की स्पर्धाएँ शामिल होंगी।
आयु वर्ग : प्रतियोगिता तीन अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी : 👉 वर्ग 1️⃣ अंडर-14 👉 वर्ग2️⃣ अंडर-18 👉 वर्ग3️⃣ सीनियर वर्ग।
पंजीकरण प्रक्रिया: इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से https://biharsports.org/parasports2025 पोर्टल पर कर सकते हैं।
👉 पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।जिला प्रशासन ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। यह आयोजन खिलाड़ियों को जिला स्तर से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का मौका भी देगा।







Total views : 63185