बेगूसराय, 5 सितंबर। 2025
जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों और शिक्षकों-विद्यार्थियों ने मिलकर गुरुजनों का अभिनंदन किया तथा देश के महान दार्शनिक और शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

📌 जी.डी कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम: जी.डी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विशेष आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभागार में डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने अपने गुरुजनों के चरण पखारकर उनका आशीर्वाद लिया और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने केक काटकर भी हर्षोल्लास साझा किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने कहा कि “शिक्षक समाज के वास्तविक पथप्रदर्शक हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि संस्कार और मूल्य भी प्रदान करते हैं।”कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ और दिनेश कुमार ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर प्रकाश डाला। पियर एडुकेटर सुमित कुमार और अजित कुमार ने कहा कि “शिक्षक दिवस हमें कर्तव्य, अनुशासन और सेवा भावना का संदेश देता है।” मौके पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी, हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुंदन, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिकान्त पांडे, अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. स्वाति, डॉ. झा, पियर एडुकेटर गुलशन कुमार उपस्थित थे।
📌 एस.बी.एस.एस कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा : वहीं, एस.बी.एस.एस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह हुआ। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “राधाकृष्णन न केवल महान दार्शनिक और शिक्षाविद थे, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रेरणा स्तंभ भी रहे। उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना गर्व की बात है।”इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ. नीलेश कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. अरुणी कुमार, डॉ. विद्या सागर, डॉ. गोबिंद पासवान, जीडी कॉलेज वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सहित कई शिक्षकेत्तर कर्मियों ने डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मियों में राजीव कुमार, स्वाती कुमारी, समीर कुमार, भानु चौधरी, तकनीकी सहायक महाशंकर वर्मा, प्रधान लेखा सहायक धीरज कुमार, प्रधान सहायक अमित कुमार व अन्य भी उपस्थित थे।
📌 शिक्षा का उत्सव बना शिक्षक दिवस: दोनों कॉलेजों में हुए कार्यक्रमों में गुरु-शिष्य संबंध की झलक साफ़ दिखाई दी। विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए संकल्प लिया कि वे उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे।👉 इस प्रकार बेगूसराय में शिक्षक दिवस सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरुजनों के प्रति आभार और सम्मान का जीवंत प्रतीक बन गया।






Total views : 63160