बेगूसराय। 27 अगस्त 2025
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने आरसीएस कॉलेज मंझौल और श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में English, Hindi और History विषयों में, वहीं आरसीएस कॉलेज मंझौल में Political Science, Hindi और Economics विषयों में पीजी पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू होगी।
इस निर्णय को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जीडी कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने इसे संगठन के लंबे संघर्ष का परिणाम बताते हुए कहा कि –”एनएसयूआई बेगूसराय ने लगातार छात्रों के हितों के लिए आवाज उठाई। महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन किया और आज उसका नतीजा है कि छात्रों के लिए पीजी की पढ़ाई की शुरुआत एक स्वर्णिम अध्याय साबित होगी।”
श्याम सुंदर ने कुलपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि बेगूसराय के छात्रों के भविष्य को नई दिशा देगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संगठन केवल राजनीतिक लाभ के लिए क्रेडिट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन असल संघर्ष एनएसयूआई ने जमीन पर किया है।कॉलेज उपाध्यक्ष रोहित कुमार, छात्र नेता गोलू कुमार, बब्लू कुमार, प्रिंस कुमार, सौरव कुमार, पूजा कुमारी और पूर्णिमा मंडल ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि –”यह सिर्फ शुरुआत है, छात्रों के हक और अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।”इस फैसले से बेगूसराय जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगी और उन्हें बाहर जाने की मजबूरी काफी हद तक कम होगी।







Total views : 63185