लोहियानगर थाना पुलिस, STF और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई
बेगूसराय, 17 अगस्त 2025
लोहियानगर थाना पुलिस ने STF आर्म्स सेल पटना और जिला आसूचना इकाई के सहयोग से एक बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को रेलवे ओवरब्रिज के पास एक ब्रेजा कार से 4000 जिंदा कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रविश सिंह (उम्र 50 वर्ष), पिता उचित नारायण सिंह, निवासी सबदलपुर पंचरूखी, थाना साहेबपुरकमाल, जिला बेगूसराय के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार (नं० BR09AG9533), आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का आरसी, मोबाइल फोन, चाभी और 1 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं।
ऐसे हुई कार्रवाई: 16 अगस्त की रात करीब 10:10 बजे STF आर्म्स सेल पटना को सूचना मिली कि एक ब्रेजा कार से बड़ी मात्रा में कारतूस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर बेगूसराय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोहियानगर थाना पुलिस, जिला आसूचना इकाई और चीता बल की टीम ने ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी ली। इसी दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से कारतूस लेकर आया था। वह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
शामिल पुलिस अधिकारी: इस कार्रवाई में पु.नि. शैलेन्द्र कुमार, पु.नि. बैजनाथ कुमार, थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम, पु.अ.नि. कृष्ण मुरारी शर्मा, स.अ.नि. राजेश कुमार, रविशंकर भारती (जिला आसूचना इकाई) सहित STF आर्म्स सेल पटना की टीम सक्रिय रही।





Total views : 63194