
मुख्यमंत्री ने किया विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद, बेगूसराय में 50 हजार से अधिक लोग जुड़े
बेगूसराय। 12 अगस्त, 2025
मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने आज विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया, जिसका सीधा प्रसारण art gallery, कंकौल सहित जिले के 81 अन्य स्थलों पर किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, महापौर पिंकी देवी, उपमहापौर अनिता राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त, विद्युत विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि Bihar और Central Government गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
DM तुषार सिंगला ने बताया कि बिहार सरकार अब हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देगी, जिसके लिए उपभोक्ताओं को कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसके साथ ही, जो उपभोक्ता अपने घरों की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलेगी।