जिला प्रशासन की ओर से 227 नाव, 83 सामुदायिक रसोई, 27 मेडिकल कैंप और SDRF टीम तैनात; डूबने से 7 की मौत, चार परिवारों को मुआवजा मिला
बेगूसराय। 11 अगस्त 2025
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने बेगूसराय जिले के आठ प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। 10 अगस्त की रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 43.09 मीटर दर्ज किया गया।
राहत और बचाव कार्य की स्थिति बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 227 नाव और 5 मोटर बोट तैनात।
83 सामुदायिक रसोई केंद्रों में अब तक 46,846 लोगों को भोजन उपलब्ध
27 मेडिकल कैंपों में 747 लोगों का इलाज, 8 चलंत पशु चिकित्सा दलों द्वारा 718 पशुओं का उपचार
6,205 पॉलिथीन शीट और 336.55 क्विंटल पशु चारा वितरित
SDRF की टीम मोटर बोट और मेडिकल टीम के साथ तैनात
20 हजार अतिरिक्त पॉलिथीन शीट की मांग विभाग से की गई।
मृतकों के परिजनों को सहायता राशि: बाढ़ में डूबने से 7 लोगों की मौत हुई। इनमें से 4 मृतकों के परिजनों को आपदा विभाग द्वारा प्रति परिवार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित कर दी गई है। मृतकों में साम्हो अकहा कुरहा की अनिया कुमारी और वंदना कुमारी, बरौनी के गौतम कुमार, साहेबपुरकमाल की अंजली कुमारी शामिल हैं। शेष तीन मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है।
आपातकालीन सहायताजिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24×7 संचालित है। हेल्पलाइन नंबर – 06243-450626, 9279808780।