
बेगूसराय। 11 अगस्त 2025
भाकपा-माले के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से झंडा-बैनर के साथ प्रतिवाद मार्च निकाला गया और समाहरणालय द्वार पर प्रदर्शन किया गया। पार्टी ने एसआईआर रद्द करने, एसआईआर के नाम पर मतदाताओं को वोट से वंचित करने की साजिश पर रोक लगाने और मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलासचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची गड़बड़ी का पुलिंदा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित-गरीब, प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक मतदाताओं को बड़े पैमाने पर सूची से बाहर किया जा रहा है, जिससे बिहार में भाजपा की सत्ता वापसी का मार्ग प्रशस्त करने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह मंसूबा किसी कीमत पर सफल नहीं होगा और बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में रहने पर भाजपा-जदयू की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की। साथ ही राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगे वोट चोरी के आरोप की सुप्रीम कोर्ट से जांच कराने की मांग भी दोहराई।
दिवाकर प्रसाद ने संविधान, लोकतंत्र, आजादी और मताधिकार को बचाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चन्द्रदेव वर्मा, नवलकिशोर, गौड़ी पासवान, नन्हकू पासवान, इन्द्रदेव राम, संजय ठाकुर, रामकुमार तांती, साहेब सहनी, उपेंद्र पासवान, रामउदय तांती और साजन पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।