
बेगूसराय। 02 अगस्त, 2025
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, सहायक समाहर्ता अजय कुमार यादव, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पचायत राज पदाधिकारी, सदर डीएसपी, होमगार्ड कमांडेट सहित संबंधित जिला स्स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को 15 अगस्त की तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। किसी भी क्षेत्र/स्पर्धा में राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि चयन समिति द्वारा उसपर विचार-विमर्श किया जा सकें। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले टीम के चयन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फ्रेंडली मैच आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।होमगार्ड कमांडेंट को परेड की तैयारी को लेकर सभी संबंधित के साथ बैठक कर रिहर्सल कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले में साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। सुबह में होने वाले प्रभात फेरी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने झंडोतोलन मंच के समीप एवं मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग करने, मंच निर्माण के साथ सभी दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने साथ ही अन्य सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन बेगूसराय को आपातकालीन चिकित्सा, एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। इसी क्रम में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों की साफ-सफाई, शहीद स्मारकों एवं विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा जिसके लिए आवश्यक तयारी पूर्ण करने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को कहा गया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को आदेश निकलवाने हेतु निर्देश दिया गया।