बेगूसराय। 31 जुलाई 2025
साइबर थाना बेगूसराय के द्वारा आधार कार्ड के साथ फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर अपडेट करने, उसका डाटा एवं फिंगरप्रिंट एक दूसरे से शेयर करने के आरोप में 04 अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 05 मोबाईल भी बरामद किया। घटना के बारे में बेगूसराय पुलिस ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट कराने के उपरांत कुछ लोगों के बैंक अकांउट से अज्ञात लोगों द्वारा राशि की निकासी की जाने लगी थी इस शिकायत पर साइबर थाना बेगूसराय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान के क्रम में आधार कार्ड के साथ फर्जी तरीके से मोबाईल नंबर अपडेट करने, उसका डाटा एवं फिंगरप्रिंट एक दूसरे से शेयर करने के आरोप में 04 अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य के विरूद्ध सत्यापन और छापामारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्रिंस कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, सनहा पश्चिमी वार्ड नं0-13 थाना-साहेबपुरकमाल, सोमनाथ सिंहा उम्र करीब 22 वर्ष पे०-सत्येंद्र कुमार सिंहा सा०-सनहा पश्चिमी वार्ड नं0-05 थाना-साहेबपुरकमाल, सर्वेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष, डुमरी पश्चिमी वार्ड नं0-07 थाना-सिंघौल, रंजीत कुमार पंडित उम्र करीब 37 वर्ष, सनहा पश्चिमी वार्ड नं0-09 थाना-साहेबपुरकमाल बेगूसराय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।






Total views : 63164