
एनएसयुआई द्वारा जीडी कॉलेज में टायर जला कर किया गया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय / जीडी कॉलेज 23 जुलाई 2025
बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई का जीडी कॉलेज में तीसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय कुलपति संजय चौधरी के द्वारा जीडी कॉलेज प्राचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार का स्थानांतरण किया गया है जिस कारण छात्र संगठन में खुशी की लहर है।

कुलपति को संगठन की ओर से धन्यवाद भी दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में घोर अराजकता को लेकर महाविद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करवाने का कार्य किया गया। प्रदर्शन में एनएसयूआई संगठन द्वारा महाविद्यालय में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि संगठन की मांग जब तक पूरी नहीं की जाती है तबतक संगठन विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन करता रहेगा। संगठन मांगो को लेकर सड़क से सदन तक जाने को बाध्य होगी। मौके पर एनएसयूआई सचिव पवन, उपाध्यक्ष मुरारी आदित्य, महासचिव गोपाल कुमार चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, सौरव कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, समीर कुमार व अन्य छात्र उपस्थित थे।