
बेगूसराय। 21 जुलाई 2025
नागरिक संवाद समिति की एक बैठक सोमवार को बड़ी पोखर स्थित एक भवन में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और विस्तार एवं मजबूती पर जोर दिया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संयोजक एवं जीडी कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ. लाल बहादुर सिंह ने की। बैठक में संतोष महतो, नवल किशोर सिंह, चंद्रदेव वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश महतो, विनय कुमार अम्बष्ट सहित कई बुद्धिजीवी शामिल हुए। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान की जा रही भारी लापरवाही और बड़ी संख्या में गरीब, दलित-पिछड़ों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की साजिश की तीखी निंदा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ‘भारत छोड़ो आंदोलन की विरासत और लोकतंत्र पर बढ़ता खतरा’ विषय पर नागरिक परिचर्चा आयोजित की जाएगी। समिति ने शहर के बुद्धिजीवियों और न्यायप्रिय नागरिकों से तन-मन-धन से कार्यक्रम को सफल बनाने और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।