बेगूसराय। 19 जुलाई 2025
21 जुलाई को भीम आर्मी का 10 वाँ स्थापना दिवस सह द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन बापू सभागार पटना में आयोजित किया गया है। जिसकी सफलता को ले कर आर्मी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता को विशेष निर्देश जारी किया गया है। बेगूसराय से करीब 200 लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे। जिले के बहुजन समाज के चिंतक, प्रगतिशील, अंबेडकरवादी, बुद्धिजीवी लोगो से इस कार्यक्रम में शामिल होने की गुजारिश की गई है। पटना जाने के लिए 3 बस किया गया है। जो बखरी प्रखंड, वीरपुर प्रखंड और बरौनी प्रखंड खुलेगी। इसके आलवा पांच स्कॉर्पियो से जिला कमिटी तथा प्रखंड कमिटी के लोग शामिल होंगे। ये बातें शनिवार को भीम आर्मी बेगूसराय के जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्ष की संयुक्त बैठक में घोषणा की गई। बाद में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विकास कुमार आजाद जिला अध्यक्ष भीम आर्मी ने 10 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की बात कही। जनके साथ जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, जिला महासचिव संगम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला महानगर अध्यक्ष रवि शंकर रंक, मीडिया प्रभारी रितिक कुमार, जिला सचिव राम सोगाथ पासवान, भगवानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सरोज राम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।इस मौके पर भीम आर्मी बेगूसराय जिला के जिला कार्यालय प्रभारी सौरव कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कमिटी के अरविंद पासवान बछवाड़ा, दिलीप रजक बखरी को मनोनीत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने को कहा गया।जिला महासचिव ने कहा 21जुलाई को बाबू सभागार में एक शक्ति प्रदर्शन है जिसको देख कर अन्य राजनीतिक दल का तापमान बढ़ जाएगा। क्योंकि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी भी विधान सभा चुनाव लड़ेगी जिसकी 100 सीटों की घोषणा कर चुकी है। जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि हमारा संगठन 10 वर्षों से लगातार शोषित वंचित पीड़ित की लड़ाई लड़ रही है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही कहा है कि अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है तो भीम आर्मी को साथ ले कर चलना होगा अन्यथा इस बार भी उनका मुख्यमंत्री बनना मुश्किल है। प्रेस वार्ता में अन्य संगठन के कार्यकर्ता प्रकाश, राजपृथ्वी, रूपेश, मनीष, डायमंड, मोनू, धीरज व अन्य उपस्थित थे।







Total views : 63181