
बेगूसराय। 17 जुलाई 2025
गुरुवार को उड़ान परियोजना के तहत मध्य विद्यालय, चौंदपुरा एवं प्राथमिक विद्यालय, हरदिया, बेगूसराय में महादलित टोलों के किशोर-किशोरियों एवं उनके अभिभावकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उड़ान परियोजना, युनिसेफ, महादलित विकास मिशन, बिहार और महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में गार्गी सहाय बाल सुरक्षा पदाधिकारी, युनिसेफ पटना ने कहा कि उड़ान परियोजना का मुख्य उद्देश्य है महादलित किशोर-किशोरियों को उनके बाल अधिकारों से अवगत कराते हुए, हिंसा या शोषण की पहचान कराना तथा हिंसा व शोषण के विरूद्ध सजग करते हुए सरकार की हितकारी योजनाओं से जोड़ते हुए मुख्यधारा में जोड़ना। कार्यक्रम में राज कुमार सिन्हा जिला समन्वयक डीएचईडब्लू, बेगूसराय ने महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित योजना डीएचईडब्लू सखी वन स्टॉप सेन्टर, अल्पावास गृह, सामाजिक पुनर्वास कोष एवं पालनाघर की जानकारी प्रदान किया। मणि भूषण मिश्रा, केस वर्कर के द्वारा बाल विवाह व लिंग भेद से होने वाले नुकसान व इसके रोकथाम के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए बाल विवाह व लिंग भेद की शिकायत 181 अथवा 1098 टॉल फ्री नम्बर पर करने के लिए कहा। स्वीटी कुमारी परामर्शी के द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण की पहचान करने तथा इसकी रोकथाम हेतु कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए इसकी सूचना 181 टॉल फ्री नम्बर पर देने के लिए कहा।कार्यक्रम में महादलित टोलों के किशोर-किशोरियों के साथ-साथ, उनके अभिभावक, स्थानीय विकास मित्र, आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने भी भाग लिया।