बेगूसराय। 14 जुलाई, 2025
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 146 सह अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय अनिल कुमार द्वारा बेगूसराय विधानसभा में नगर निगम एवं प्रखण्ड क्षेत्र के 113 बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष ग्रहण पुनरीक्षण के कार्य में अभिरुचि नहीं रखने एवं अभी तक 50% से भी कम गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोडिंग करने पर यह कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ से 24 घंटे के अंदर कारण पृच्छा का जवाब मांगा गया है साथ ही गणना प्रपत्र संग्रहण करते हुए ससमय में अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर बीएलओ कार्य में सुधार नहीं करते है तो उनके निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।इसके साथ ही 144 मटिहानी विधान सभा अंतर्गत 77 बीएलओ पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बेगूसराय अभिषेक राज द्वारा वेतन बंद करते हुए कारण पृक्षा की गई है। डीसीएलआर ने बताया कि जांच के क्रम में सभी बीएलओ का प्रगति काफी कम है एवं बीएलओ द्वारा कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने सभी बीएलओ को क्षेत्र में अधिक से अधिक समय देकर फार्म संग्रहण करने का निर्देश दिया है ताकि ससमय में अपलोडिंग का कार्य हो सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी कुछ बीएलओ अनुपस्थित पाए गए थे एवं उन सभी के मतदान केदो से फॉर्म संग्रहण की स्थिति ठीक नहीं है जिसके आलोक में सभी बीएलओ पर कार्रवाई की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लगातार दो दिन नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश एवं राजीव कुमार भी अनुपस्थित पाए गए, उनके द्वारा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय को अनुशंसित किया गया है।





Total views : 63195