बेगूसराय। 9 जुलाई 2025
बेगूसराय-बिहार विधान सभा चुनाव में हार के डर से भाजपा जदयू ने सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव आयोग का सहारा लेकर छात्र नौजवान, किसान, मेहनतकश मजदूर और गरीब तबकों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करने के लिये मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान लागू किया है। ये बातें महागठबंधन और ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे एआईएसएफ सहित विभिन्न छात्र-नौजवान संगठनों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कही। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय की जनता के वोट से जीत कर सांसद बने गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के ही शाम्हो पुल का स्थानांतरण कर दिया और बरौनी कानपुर पाइपलाइन को रिलायंस के हाथों बेचवा दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा बेगूसराय विकास विरोधी है।9 जुलाई 2025 को महागठबंधन और ट्रेड यूनियनों के हड़ताल के समर्थन में एआईएसएफ, एनएसयूआई, आईसा से जुड़े छात्र संगठनों ने शहर के जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, श्री कृष्ण महिला कॉलेज को बंद करते हुए मार्केट को बंद कराया और एनच 31 पर पहले से जाम कर रखे महागठबंधन और ट्रेड यूनियन के समर्थन में जाकर नारेबाजी की।इस दौरान एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार, नगर सचिव बिपीन कुमार, किशन कुमार, इशू वत्स, मो. आकिब, सन्नी कुमार, शिवम सिंह, अंकित कुमार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा कुमार, आईसा के सोनू फरनाज, छात्र राजद से स्वर्णिम प्रभात व अन्य शामिल थे।







Total views : 63165